नई दिल्ली,। देश में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रफ्तार तेज होती जा रही है। रोज नए मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह के ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 8,329 नए मामले मिले हैं और 10 लोगों की मौत हुई है, जिसमें पांच मौतें अकेले केरल से हैं। 103 बाद पहली बार एक दिन में इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में 24 घंट में 795 मामले सामने आए।
समाचार एजेंसी पीटीआइ के रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है। दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 795 नए केस सामने आए जबकि किसी की मौत नहीं हुई है। दिल्ली में पाजिटिविटी रेट में भी बड़ा उछाल दर्ज किया गया है। दिल्ली में पाजिटिविटी रेट 4.11 फीसद दर्ज किया गया है।