इस संबंध में प्रिंटिंग प्रेस के साथ-साथ पुलिस भी चुप है. हालांकि पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं और जांच कर रही है. इस मामले में खुफियां एजेंसियां भी जांच कर रही हैं. भारतीय मुद्रा के नोट नासिक में स्थित करेंसी प्रिंटिंग प्रेस में छापे जाते हैं. यहां साल भर में करीब ढाई हजार करोड़ के नोट छापे जाते हैं. इसलिए फैक्ट्री को अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था दी गई है.
देश में नोटबंदी के समय भी दिन-रात कारखाने में नोट छापकर देश के नागरिकों को वितरित किए गए. अब इसी प्रिंटिंग प्रेस में इस चौंकाने वाली चोरी का मामला सामने आने से हड़कंप मचा है.