News बिजनेस

LPG Price: राहत भरी खबर! अब सस्ते में होगी कुकिंग


  • नई दिल्ली:: एलपीजी (Liquefied Petroleum Gases) यानी रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने लोगों के किचन का बजट बिगाड़ दिया है. एक तरफ पेट्रोल डीजल की महंगाई और दूसरी तरफ एलपीजी की कीमतें असमान छू रही हैं. दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 843 रुपए पर पहुंच गए हैं. लेकिन इसी बीच हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे विकल्प जिससे आप महंगी एलपीजी से निजात पा सकते हैं.

एलपीजी की तुलना में बिजली यंत्र सस्ते

एलपीजी की तुलना यदि बिजली से चलने वाले इलेक्ट्रिक कूकर, इंडक्शन या इलेक्ट्रिक स्टोव से की जाए तो ये बहुत किफायती है. वहीं, पीएनजी (Piped Natural Gas) भी एलपीजी से करीब 60 फीसदी सस्ती पड़ रही है. वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट के एसोसिएट डायरेक्टर दीपक श्रीरामकृष्णन के अनुसार अब दिल्ली में एलपीजी की तुलना में इलेक्ट्रिक कुकिंग सस्ती है.