Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

राष्‍ट्रपति बाइडन ने दो प्रमुख भारतीय अमेरिकी डॉक्टरों को दी अहम भूमिका,


  • वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक प्रख्यात भारतीय अमेरिकी चिकित्सक और एक सर्जन को अपने प्रशासन ने अहम भूमिकाओं के लिए नियुक्त किया है। वेस्ट वर्जीनिया के पूर्व स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. राहुल गुप्ता को मंगलवार को ‘नेशनल ड्रग कंट्रोल पॉलिसी’ के कार्यालय के अगले निदेशक के पद पर नियुक्त किया है। वहीं, सर्जन और प्रसिद्ध लेखक अतुल गवांडे को अमेरिकी एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के ब्यूरो आफ हेल्थ के एसिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर नियुक्त किया है।

गुप्ता पिछले 25 सालों से प्राथमिक इलाज कर रहे हैं। वह वेस्ट वर्जीनिया के दो गवर्नरों के अधीन काम कर चुके हैं और उन्हें स्वास्थ्य कमिश्नर नियुक्त किया गया है। बतौर अमेरिका के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी उन्होंने ‘ओपियाड’ संकट का प्रभावशाली इलाज किया है। ओपियाड मारफीन जैसे तत्व का समूह है, जो तंत्रिकातंत्र से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में काम आता है।