रामनगर। दहेज के लोभियों ने अपनी बहू की पिटाई करने के बाद उसे नशीला पदार्थ खिलाकर कैंट पर छोड़ दिया । होश आने पर महिला ने राहगीरों से सहायता मांगी तो उन्होंने चंदा जुटाकर उसे उसके मायके पहुंचाया । वह अपने मायके पहुंचकर घटना से परिजनों को अवगत कराई तो वे उसको लेकर थाने पहुंचे और उसके पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दिया । लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बजाय कुछ लोगों के दबाव में उसने समझौता करा दिया । जानकारी के अनुसार चंदौली जनपद के अलीनगर थाना अंतर्गत जनसो की मडई निवासी चमरू यादव ने अपनी पुत्री प्रीती यादव का चार वर्ष पूर्व यहां के कोइरिया घाट मोहल्ला निवासी बैजनाथ यादव के पुत्र नगी यादव उर्फ नगीना से किया था । जो कोई काम आदि नहीं करता है । महिला के ससुराल पक्ष के लोगों का कहना था कि वह अपनी पुत्री की गृहस्थी चलाने में काफी सहायता करते हैं । इस बीच उसके ससुराल पक्ष के लोग बीते पांच जनवरी को दहेज के लिए प्रताडि़त करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दिया । इतना ही नहीं उसे भोजन में नशीला पदार्थ खिलाकर कैंट स्टेशन पर छोड़ दिया । जहां वह रात भर बेसुध पड़ी रही । बुधवार को प्रात: जब उसे होश आया तो वह रोने बिलखने लगी । जिसके बाद राहगीरों ने उसकी सहायता करते हुए चंदा जुटाकर उसे उसके मायके पहुंचाने में सहायता की । वहां पहुंचने पर उसने घटना से अपने परिजनों को अवगत कराया । जिसके बाद दर्जनों की संख्या में मायके पक्ष के लोगों को लेकर थाने पहुंची महिला के पिता चमरू यादव ने अपने दामाद समेत ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दिया।
Related Articles
वृद्धके खातेसे ५० हजार उड़ाया
Post Views: 412 गेम खेल रहे बच्चे को झांसे में लेकर दादा के खाते की जानकारी ली और ऑनलाइन ५० हजार से ज्यादा की खरीदारी कर डाली। जानकारी होने पर परिजनों ने लालपुर-पांडेयपुर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात युट्यूबर के खिलाफ आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच। […]
सावन से पहले सभी मार्गों को दुरुस्त कराएं-दीपक अग्रवाल
Post Views: 416 मंडलायुक्त ने सावन की तैयारियों को लेकर की बैठक, पेयजल साफ-सफाई आदि की व्यवस्था करने का दिया निर्देश वाराणसी। सावन में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था को लेकर मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने शनिवार की शाम एक बैठक की, जिसमें उन्होंने मार्गो, पेयजल […]
अस्थमा में टेबलेट-सीरप की अपेक्षा इनहेलेशन थेरेपी अधिक कारगर- डाक्टर जे.के. सामरिया
Post Views: 718 अस्थमा एक लंबे समय तक चलने वाली बीमारी है जिसमें सामान्यतौर पर शरीर में एयरवे वायुमार्ग में सूजन और वायुमार्ग में सिकुडऩ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। बीमारी से लडऩे का सबसे प्रभावी उपचार इनहेलर्स है। इसकी मदद से नियंत्रित किया जा सकता है। भारत में अस्थमा के लगभग पडऩे […]