Latest News करियर राष्ट्रीय

महिला सुरक्षा पर UGC सख्त, उच्च शिक्षण संस्थानों से विशेष अभियान चलाने के निर्देश


नई दिल्ली। महिला सुरक्षा पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी) ने सख्त रुख अपनाते हुए देश भर के सभी विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थानों को एक बार फिर सचेत किया और कहा कि वह कैंपस में इसे सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाए। यूजीसी ने इस दौरान लैंगिक भेदभाव से जुड़ी घटनाओं को रोकने के लिए संस्थानों में दस दिसंबर तक विशेष पखवाड़ा मानने की भी सलाह दी है। जिसमें महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए बने कानून के प्रावधानों से सभी को अवगत कराने को कहा है।

 

यूजीसी ने यह पहल तब की है, जब उच्च शिक्षण संस्थानों ने नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ है। ऐसे समय में उच्च शिक्षण संस्थानों में रैंगिंग और महिला के साथ लैंगिंक भेदभाव के मामले सामने आते है।

jagran

यूजीसी ने इसके अलावा संस्थानों से अपने यहां महिलाओं के यौन उत्पीड़न से जुड़े लंबित मामलों को भी नौ दिसंबर तक निपटाने के निर्देश दिए है।

साथ ही इसकी जानकारी भी मांगी गई थी। यूजीसी ने इसके साथ ही छात्रों और संस्थान के कर्मचारियों के बीच इसे लेकर कार्यशाला भी आयोजित करने को कहा है।