Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

महोबा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा,


  • महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे 86 पर तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों से भरी पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी. सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मजदूरों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

राहगीरों और ग्रामीणों ने की मदद
मामला महोबा शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर सूरज चौकी के पास का है. जहां पर मजदूरों से भरी पिकअप बसोरा गांव से आ रही थी. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने मजदूरों से भरी इस पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से घायल मजदूरों में चीख पुकार मच गई. राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रक ने मारी टक्कर
दरअसल, ये सभी मजदूर सदर तहसील के बसोरा गांव में हर घर जल योजना के तहत पानी की टंकी के निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे थे. 4 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते काम बंद होने के कारण ये सभी मजदूर घर वापस आ रहे थे, तभी मजदूरों से भरी पिकअप में ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी. हादसे में राजेश और सुरेंद्र नाम के मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दीपू, जीतेंद्र, रमाकांत, सागर, राम प्रकाश, अनिल बिहार के रहने वाले अली को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.