सबसे अधिक मामले दिव्यांगजनोंके रहे, सम्बन्धित अधिकारीने दी पूरी रिपोर्ट
आजमगढ़। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रबन्धक, दिव्यांग कल्याण समिति, ग्राम व पोस्ट बछवल, ब्लाक व तहसील मेंहनगर के समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ उनकी समस्याओं एवं सौंपे गये मांग पत्र पर विभिन्न विभागों से विचार विमर्श किया गया। वन नेशन वन पेंशन के आधार पर दिव्यांगो को पेंशन, दिव्यांगजनों के लिए राष्ट्रीय दिव्यांग आयोग एवं 50 प्रतिशत दिव्यांगता वाले को मोर्टराइज्ड ट्राईसाइकिल के सम्बन्ध में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त मांगो के सम्बन्ध में शासन को पत्र लिखा गया है।
परियोजना निदेशक द्वारा बताया गया कि पात्रता सूची में चयनित लाभार्थियों को आवास दिया जाता है, उसमें दिव्यांग भी शामिल हैं। पात्र दिव्यांगजन यदि आवास से बंचित हैं तो जॉच कराते हुए नियमानुसार आवास आवंटित कराये जायेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन के नियमानुसार ही सभी को पात्र गृहस्थी अन्त्योदय के अन्तर्गत राशन दिया जा रहा है उसमें दिव्यांगजन भी शामिल हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा बताया गया कि शिक्षित बेरोजगारों के लिए सरकारी एवं अर्ध सरकारी रिक्त पदों पर दिव्यांगजनों के नौकरी के लिए विभाग की वेबसाइड पर आनलाईन आवेदन कर, शिक्षित दिव्यांगजनों का पंजीकरण कराया जाय जिससे समय-समय पर लगने वाले रोजगार मेलों में दिव्यांगजनों को रोजगार का लाभ मिल सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा समिति के सदस्यों को आश्वस्थ किया कि प्रत्येक विभाग द्वारा सरकारी नियमों के अनुसार दिव्यांगजनों को लाभ दिया जा रहा है। यदि किसी विभाग से कोई शिकायत व समस्या प्राप्त होती है तो उसे दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं के निराकरण कराने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा। नीतिगत मांगों का ज्ञापन सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार हेतु भेजा जायेगा। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में यदि पात्र वंचित है तो उसकी सूची उपलब्ध कराई जाय उसे नियमानुसार योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा एवं दिव्यांगजनों की समस्याओं का निदान कराया जायेगा। इस अवसर पर परियोजना निदेशक अभिमन्यू सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला सेवायोजन आधिकारी सहित समित के सदस्य सुनील सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता दिव्यांग कल्याण समिति, शिव प्रसाद विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष दिव्यांग कल्याण समिति, राजेश कुमार सिंह प्रबन्धक दिव्यांग कल्याण समिति, सरोजगिरी अध्यक्ष महिला दिव्यांग कल्याण समिति आदि उपस्थिति रहे।