वाराणसी

माड्यूल के संबंध जानकारी जागरूक करने का ओबीसी असोसिएशन लगायेगा शिविर


रेलवे बोर्ड के ‘उदीशाÓ के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भी करेगा कार्य
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार (बरेका) में आने वाले सभी मॉड्यूल ई पास, ए पी ए आर आदि को पूर्ण रूप से लागू किया जाना है। इस सम्बन्ध में होने वाली कठिनाइयो एवं मॉड्यूल की जानकारी देने तथा उदीशा के उद्देश्य को पूर्ण करने में सहयोग के लिए बरेका ओ बी सी रेल कर्मचारी कल्याण असोसिएशन ने भी पहल की है। असोसिएशन के अनुसार ओबीसी असोसिएशन के कार्यालय में रेल कर्मचारियों को जानकारी एवं जागरूक करने हेतु सफ्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को पूर्वाह्नï ११.३० बजे से अपराह्नï १२.३० बजे तक ओबीसी असोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा स्वेच्छा से सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर असोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा आवश्यकता पडऩे पर समय और दिनों की संख्या भी बढ़ाई भी जा सकती है। उन्होने इस कार्य पूर्व सहयोग का आश्वासन भी दिया। एसोसिएशन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने कर्मचारियों पूर्णतया सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस शिविर का उद्देश्य रेलवे बोर्ड के निर्देशों का पालन करते हुए उदीशा के लक्ष्य को पूरा करना है। इस लघु शिविर का शुभारम्भ अधिकारियों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राम नारायन ने बुधवार को किया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी पी के सिंह, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्याम बाबू, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी /मुख्यालय राज कुमार गुप्ता, सदस्य कर्मचारी परिषद प्रदीप कुमार यादव, एससी/एसटी असोसिएशन के जोनल महासचिव सरदार सिंह, पूर्व अध्यक्ष रूप सिंह मीणा, राम नारायण, अरविंद यादव, हरि शंकर यादव, रामजी प्रसाद, दिनेश प्रताप, जितेंद्र कुमार सिंह, सूर्य नाथ, राकेश कु. सिंह, संजय कुमार, अजय वर्मा, रमेश प्रजापति, ऋतुराज सिंह यादव, प्रिंस कुमार ,पी सी पाल आदि उपस्थित थे।