वाराणसी

वाइस चांसलरने किया रुद्राभिषेक, दी पूर्णाहुति


मालवीय जयंती पर बीएचयू में विविधकार्यक्रमों का आयोजन
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पौष कृष्ण अष्टमी पर बुधवार विश्वविद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की। कार्यक्रमों की शुरूआत विश्वविद्यालय परिसर में स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक के साथ हुई। वाइस चांसलर प्रोफेसर राकेश भटनागर ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक किया और पूजा अर्चना की। इस अवसर पर रेक्टर प्रोफेसर वी. के. शुक्ल, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मानित व्यवस्थापक प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय, चीफ़ प्राक्टर प्रोफेसर आनंद चौधरी सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इसके बाद वाइस चांसलर ने मालवीय भवन में हवन पूजन कर एक सप्ताह से चल रहे श्रीमदभागवत पारायण की पूर्णाहुति दी। मालवीय जयंती समारोह के अंतर्गत मालवीय भवन में ३१ दिसंबर से प्रतिदिन श्रीमद भागवत पारायण एवं भागवत कथा का आयोजन हो रहा था।
संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के संकाय प्रमुख प्रोफेसर विंदेश्वरी प्रसाद मिश्र समेत संकाय के आचार्यों एवं छात्रों ने विधिवत पूजन अर्चन किया। मालवीय जयंती महोत्सव के तहत मालवीय भवन विद्वत सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वाइस चांसलर द्वारा विश्वविद्यालय से जुड़े वेद एवं संस्कृत के विद्वानों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रोफेसर भटनागर ने कहा कि मालवीय जयंती विश्वविद्यालय परिवार के लिए सदस्यों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस है, जब हम सब महामना के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों को को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत मालवीय भवन के मानित निदेशक प्रोफेसर उपेन्द्र पाण्डेय ने किया।