News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मानसून सत्र: लोकसभा में सोनिया गांधी से मिले PM मोदी अधीर रंजन ने बताया दोनों में क्या हुई बात –


नई दिल्ली,  संसद के मानसून सत्र का आज आगाज होते ही सरकार और विपक्ष में टकराव देखने को मिला। मणिपुर वायरल वीडियो मामले को लेकर सत्र का पहला दिन ही हंगामेदार रहा। इस बीच सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही। इसके बाद उन्होंने लोकसभा में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की।

पीएम की सोनिया से मुलाकात के बाद ये चर्चा का विषय बन गया। दोनों नेताओं ने क्यों मुलाकात की, इसका जवाब कांग्रेस एमपी अधीर रंजन ने दिया है।

अधीर रंजन ने बताया मुलाकात का कारण

सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जब सत्र शुरू होता है, तो परंपरा के अनुसार पीएम सभी नेताओं से उनका हालचाल पूछते हैं। इसलिए, उन्होंने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सोनिया ने इस मुलाकात के दौरान पीएम से कहा कि हम चाहते हैं सदन के अंदर मणिपुर पर चर्चा हो।

सांसद ने आगे कहा,

पीएम को सोनिया जी से ऐसे सवाल की उम्मीद नहीं थी। इसलिए, वह अचंभित हो गए और कहा, “ठीक है, मैं देखूंगा।”