चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर गांव में मामूली बात को लेकर दबंगो ने रविवार को उर्मिला 15 व उसकी बहन अर्चना 8 को मारा पीटा। उसके कपड़े भी फाड़ दिये। बलुआ थाने में तहरीर देने के बाद विगत दो दिनों से गाली गलौज कर रहे है व मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे है। कैलावर गांव के रहने वाले गोरख राम की पुत्री रविवार को बिजली के खम्भे से तार में आये कार्बन को हटाने के लिए डंडे के सहारे तार इधर उधर कर रही थी। पास स्थित सफाई कर्मी व उसका पुत्र पहुंचकर गाली गलौज व लात घुसे से पिटाई कर दी। चुँकि बिजली का खम्भा सफाई कर्मी के घर के पास है । मारने पीटने के बाद उल्टा 112 नम्बर पर फोन किया। दोनो पक्षों को चौकी पर बुलाकर समझौता कराया गया। मंगलवार को पुन: सुबह दबंग किस्म के ब्यक्ति ने घर मे भोजन पका रही उर्मिला की पिटाई शुरू कर दी। बचाने गयी उसकी बहन अर्चना को भी पीट दिया। आरोप है कि कपड़े फाडे व सिकड़ी भी छीन लिए। घर मे घुसकर बदतमीजी किये व मारपीट किये । मंगलवार को बलुआ थाने में दबंगो के खिलाफ लिखित तहरीर दिया । कहा कि यदि कार्यवाही नही हुई तो पुलिस अधीक्षक व पुलिस महानिदेशक को भी तहरीर दिया जायेगा।