Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

मायावती ने ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को लेकर BJP को घेरा,


  1. लखनऊ, : बीएसपी प्रमुख मायावती ने ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को लेकर बीजेपी को घेरा है। मायावती ने कहा कि इससे बेहतर होता अगर पार्टी अपनी इस यात्रा को बाढ़ पीड़ित मदद यात्रा के रूप में निकालती। केवल हवाई दौरा करने से बाढ़ पीड़ितों की समस्या हल होने वाली नहीं है। बता दें, उत्तर प्रदेश में आज से भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हो रही है। इस यात्रा में उन केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है जिन्हें हाल ही में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी की यह यात्रा कई मायनों में काफी अहम मानी जा रही है।

मायावती ने कहा- भाजपा बाढ़ की आड़ में भी घिनौनी राजनीति कर रही है

बीजेपी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को लेकर मायावती ने सोमवार को कहा, ”भाजपा ने आज से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की है, बेहतर होता अगर पार्टी अपनी इस यात्रा को बाढ़ पीड़ित मदद यात्रा के रूप में निकालती। कोरोना के दौरान भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में सरकार कोरोना नियमों को कितना निभा पाएगी, ये ​देखने की बात है।” बसपा सु्प्रीमो ने आगे कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में बीएसपी के तत्वाधान में प्रबुद्ध वर्ग के कार्यक्रम हो रहे हैं, तब से भाजपा को काफी बौखलाहट हो रही है। भाजपा बाढ़ की आड़ में भी घिनौनी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि केवल हवाई दौरा करने से बाढ़ पीड़ितों की समस्या हल होने वाली नहीं है।