Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद से मिले PM मोदी


  • इंटरनेशनल डेस्क: संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 76 वें सत्र के लिए अध्यक्ष निर्वाचित किए गए अब्दुल्ला शाहिद ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान भारत पूरा सहयोग करेगा। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ”संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 76 वें सत्र के लिए अध्यक्ष निर्वाचित किये गये अब्दुल्ला शाहिद से मुलाकात कर बेहद खुशी हुई। उनके कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं। हमारी ‘पड़ोसी प्रथम’ की नीति के प्रमुख स्तंभ के रूप में मालदीव के लिए भारत की प्रतिबद्धता को मैंने फिर से दोहराया।”

शाहिद मालदीव के विदेश मंत्री हैं। बतौर यूएनजीए के 76 वें सत्र के अध्यक्ष के तौर पर वह भारत के दौरे पर हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने अध्यक्ष पद के चुनाव में शाहिद की जीत पर उन्हें बधाई और कहा कि उनका निर्वाचन विश्व स्तर पर मालदीव के बढ़ते कद को दर्शाता है। पीएमओ ने कहा, ”प्रधानमंत्री ने ‘उम्मीद की अध्यक्षता’ का दूरदर्शी बयान देने के लिए शाहिद का सम्मान किया और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके कार्यकाल के दौरान भारत उन्हें अपना पूरा सहयोग और समर्थन देगा।”