Latest News मिर्जापुर

मिर्जापुर में बेकाबू ट्रक ने बाइक को रौंदा, भाई-बहन की मौके पर मौत


यूपी के मिर्जापुर जिले में गुरुवार को बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक से जा रहे दो भाई-बहन को पड़री थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के पास एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, चंदौली निवासी 30 वर्षीय सूरज चौहान अपनी बहन निशा चौहान के साथ बाइक से जा रहे थे। रास्ते में जब दोनों चुनार मार्ग पर स्थित कोटवा गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि निशा की शादी दीपनगर मिर्जापुर के निवासी बीरेंद्र चौहान से हुई थी।

घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उधर हादसे के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।