पटना

मिल-जुलकर रहें और विकास के कार्यों में सहयोग दें : नीतीश


बख्तियारपुर (आससे)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पं. शीलभद्र मेमोरियल सभागार भवन में पुराने एवं नये जदयू कार्यकर्ताओं से मिलकर एक दूसरे का हाल जाना। उन्होंने सभागार भवन में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोग आपसी बैर भूल जांच तथा परस्पर शांति एवं भाईचारे के साथ एकजुट होकर रहें। उन्होंने कहा कि मैं बाढ़ संसदीय क्षेत्र से लगातार पांच बार प्रतिनिधित्व करने का मौका आपने दिया है। आपके परस्पर प्रेम एवं सहयोग के चलते ही केन्द्र सरकार में मंत्री रहा। आज मैं आपके ही के सहयोग के चलते ही सोलह वर्षों से राज्य का मुख्यमंत्री हूं तथा जनता की सेवा कर रहा हूं। इसी तरह प्रेम एवं सहयोग मिलता रहा तब मैं बख्तियारपुर में विकास के अनेक कार्य करवाऊंगा। श्री कुमार ने सभी लोगों से मिलजुलकर रहने तथा विकास के कार्यों में सहयोग करने को कहा।

इससे पूर्व लगभग एक बजे बख्तियारपुर प्रखंड की सीमा वाहापुर गांव में जल संसाधन मंत्री संजय झा, पटना प्रमंडल के कमिश्रर डा. कुमार आयुक्त, पटना के जिलाधिकारी डा. चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी मानवजीत सिंह, बाढ़ के अनुमंडलाधिकारी कुंदन कुमार, एएसपी बाढ़, अजय प्रताप ङ्क्षसह के काफिले के साथ पहुंचे। वाहापुर ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद रुकुनपुरा, विनीपुर, ग्यासपुर, विधिपुर, लखीपुर, चंपापुर, नया टोला हरनहिया, खाईच, श्रीराम मंदिर परिसर में जनता एवं कार्यकर्ताओं ने माला देकर स्वागत किया।


आपसी प्रेम और सौहार्द बनाये रखें : मुख्यमंत्री

दनियावां (आससे)। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दनियावां मे कार्यकर्ताओं से आपसी प्रेम और सौहार्द्र को बनाए रखने की अपील किया। उन्होंने अपने जनसंवाद कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न भागों से आए लोगो से से कहा कि बहुत दिनों से मिलने की अभिलाषा थी। दनियावां के लोगों ने मुझे सांसद बनाया। इसे मैं आजीवन नहीं भूल सकता। यह मेरी कर्मभूमि है। कर्मभूमि को कोई कभी नहीं भूल सकता। जो प्यार और सम्मान यहां के लोगों ने मुझे दिया है। वह आजीवन याद रखूंगा। इसके पूर्व वह सभी लोगों के पास जाकर उनकी बातों को ध्यान से सुना। मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उनके आवेदन को निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।

मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, आरक्षी अधीक्षक, बीडीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।वही जद यू प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया नवनीत कुमार, विद्यासागर प्रसाद, खरभैया, शाहजहांपुर, बांकीपुर मछरियावां की मुखिया ने मुख्यमंत्री को मोमेंटो भेंट किया। ग्रामीणों ने दनियावां प्रखंड को प्रस्तावित नए जिला से अलग पटना जिला में ही रहने देने का आग्रह किया। जिस पर उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया।


सीढ़ी घाट स्थित पं. शीलभद्र याजी मेमोरियल सभागार भवन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं से मिले तथा उन सभी की समस्याएं सुनीं। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर सबों का आवेदन मुख्यमंत्री ने प्राप्त किया तथा लोगों को यथाशीघ्र संबंधित कार्य कराने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत करनेवाले कार्यकर्ताओं में प्रमुख प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार राजू, पंकज कुमार, सरोज कुमार, प्रबोध कुमार, नगर परिषद सभापति शशि देवी, गुडिय़ा देवी वार्ड पार्षद, प्रमोद कुमार, वीरेन्द्र सिंह, बैजनाथ सिंह, अशोक कुमार सिंह, जीवन सिंह, नवीन कुमार, नवीन सिंह पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व एमएलसी रामचन्द्र भारती, प्रो. राम विनोद सिंह, जनार्दन शर्मा, अरुण कुमार, अजय राय, सुशील कुमार, शेर सिंह मुखिया, सकीन्द्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता उपस्थित थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके बाद अपने नवनिर्मित घर गये। जहां उनके बड़े भाई एवं उनकी पत्नी आयी हुईं थीं।