पटना

मुजफ्फरपुर: लगातार हो रही बारिश से शहर में बाढ़ का खतरा 


जलजमाव से शहर बना टापू, हर मुहल्ला पानी की जद में, रेलवे ट्रैक भी डूबा 

मुजफ्फरपुर। जिले मे लगातार हो रही बारिश के कारण जलजमाव से शहरवासियों को राहत नहीं मिल रही है। मुख्य सड़क से लेकर गली-मुहल्लों में जलजमाव बरकरार है। पानी की निकासी नहीं होने के कारण अधिकांश मुहल्ले तालाब बने हुए हैं। इन मुहल्लों में रहने वालों का जीना दूभर हो गया है। महिलाएं एवं बच्चे घरों में कैद हैं। पुरुष सदस्य किसी तरह निकल रहे हैं। वहीं अधिकांश परिवारों को जलजमाव के साथ-साथ महामारी की चिंता सता रही है। एक महीना से अधिक समय से जमा पानी बीमारियों को आमंत्रण दे रहा है। प्रभावित लोगों में शासन-प्रशासन के खिलाफ गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

स्टेशन रोड, मोतीझील, पीएनटी चौक, राम बाग रोड, पक्की सराय रोड, बेला रोड, आम गोला रोड, कालीबाड़ी रोड, अधोरियाबाजार राज समेत शहर के कई प्रमुख सड़कों पर जमा पानी पूरी तरह से नहीं निकल पाया है। वहीं अमरूद बागान, केदारनाथ रोड, रज्जू साह लेन, दास कालोनी, विश्वविद्यालय प्रेस लेन, ब्रह्मपुरा रेलवे कालोनी, माड़ीपुर स्कूल रोड, रामराजी रोड, गोला बांध रोड समेत शहर के तीन दर्जन से अधिक गली-मुहल्लों में जमा बारिश का पानी निकलने का नाम नहीं ले रहा है। मुहल्लावासी त्राहिमाम कर रहे हैं, लेकिन उनकी परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है। नगर निगम के पास भी उनको इस पीड़ा से मुक्ति दिलाने का कोई उपाय नहीं है। कारण नालों से होकर पानी अब नहीं निकल रहा है।

लगातार हो बारिस ने लोगों का जीवन बद से बदतर कर दिया है जहाँ तक नजर जाएगी वही पानी ही पानी सड़के दरिया और गली नदियां बन गयी है हर तरफ मुजफ्फरपुर  जलमग्न हुआ परा है। रेलवे  ट्रैक पर भी डुब गया है ।सीतामढ़ी मुज़फ़्फ़रपुर रेल मार्ग पर  रेल ट्रैक पुरी तरिके से जलमग्न हो चुका है।