पांच पिस्टल, पांच मैगजीन, स्कॉर्पियो बरामद
मुंगेर (आससे)। गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर पुलिस ने 5 आर्म्स तस्कर सहित वाहन एवं हथियार बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह घटना उस समय घटी जब बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर सुगबुगाहट जारी है और तारापुर में भी उप चुनाव की सुगबुगाहट जारी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सबसे पहले घेराबंदी की और योजनाबद्ध तरीके से आर्म्स तस्कर को बरियारपुर क्षेत्र के महोदवा से गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया गिरफ्तार लोगों में भोजपुर जिले के चार तस्कर उमेश कुमार यादव का पुत्र राहुल कुमार निवासी राम बिहरा थाना बिहिया, भरत यादव का पुत्र मुन्ना कुमार यादव निवासी उमरॉवगंज थाना बिहिया, रामोतार सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार निवासी ज्ञानपुरा थाना जगदीशपुर, योगेंद्र यादव के पुत्र अजीत कुमार ओसाई थाना बिहिया हैं। जबकि अरुण मेहता का पुत्र राहुल कुमार निवासी भेलडुमरा थाना मुफसिल मुंगेर हैं। बरियारपुर थाना पुलिस ने कांड संख्या 87/21 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।