जमालपुर (आससे)। जिले में अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुंगेर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हथियार तस्करों के पास से पुलिस ने 5 पिस्टल, 6 मैगजीन, 2 मोबाइल, 1 ऑटो और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया है।
मुंगेर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर के बरियारपुर थानाक्षेत्र के ऋषिकुंड जंगल में छापेमारी की गई। जहां से 4 लोगों को धर दबोचा गया। गिरफ्तार हथियार तस्करों में धरहरा का शिवम यादव, बरियारपुर का मोहन पासवान, बरदह का महबूब आलम और मोहम्मद तबरेज शामिल है।
बताते चलें कि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर हथियार तस्कर सक्रिय हो गए हैं और चुनाव को प्रभावित करने में जुटे है। वही पुलिस भी लगातार इन अवैध हथियार तस्करों पर लगाम लगाने का काम कर रही है।