Latest News महाराष्ट्र

मुंबई फर्जी वैक्सीन कांड के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर, कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका


  • आरोप है कि वैक्सीन की सप्लाई मनीष तिवारी के माध्यम से ही की गयी थी. कांदीवली में हीरानंदानी सोसाइटी में फर्जी वैक्सीन लगाई गयी थी. इसका सबसे बड़ा खुलासा वहीं से हुआ था.

मुंबई: मुंबई में फर्जी वैक्सीनेशन के मुख्य आरोपी डॉ. मनीष त्रिपाठी ने सरेंडर कर दिया है. डॉ. त्रिपाठी की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज हो गयी थी. मनीष त्रिपाठी पेशे से दांतों का डॉक्टर है. आरोप है कि वैक्सीन की सप्लाई मनीष तिवारी के माध्यम से ही की गयी थी. कांदीवली में हीरानंदानी सोसाइटी में फर्जी वैक्सीन लगाई गयी थी. इसका सबसे बड़ा खुलासा वहीं से हुआ था.

मनीष त्रिपाठी पर मुख्य तौर से तीन बड़े आरोप लगे हैं. आरोपों के मुताबिक अलग अलग नौ जगहों पर जो फर्जी वैक्सीन सप्लाई हुई थी वो मनीष त्रिपाठी ने ही उपलब्ध करवाई थी.

मनीष पर दूसरा आरोप है कि शिवम हॉस्पिटल के परिसर में ही एक कोचिंग क्लास है, इन्होंने ही वैक्सीन फर्जी वाड़ें अपने लोगों को लगाया. इसके साथ इन पर आरोप है कि एक अन्य आरोपी गुड़िया को ड्यूटी पर लगाया था जिससे वो नाम और यूज़र नेम चुका सके.