लोढ़ा ने कहा, मैंने अमित शाह जी से मुलाकात की उनसे जिन्ना हाउस को सैक में बदलने का अनुरोध किया, जैसा कि 2017 में तय किया गया था इसके लिए वहां एक बोर्ड लगाया गया है।
केंद्र ने कुछ साल पहले जिन्ना हाउस को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) को सौंप दिया था।
मालाबार हिल पर स्थित ऐतिहासिक जिन्ना हाउस, कभी बैरिस्टर-सह-राजनेता मोहम्मद अली जिन्ना का मुंबई वाला घर था। जिन्ना ने भारत के विभाजन के बाद पाकिस्तान की स्थापना की थी। वह अपने मुल्क के पहले गवर्नर-जनरल बने। पड़ोसी देश में यह दिवंगत नेता कायद-ए-आजम के रूप में प्रतिष्ठित हैं।