वाराणसी

हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से कार सवार तीन लोगों  केई मौत,एक की हालत गंभीर


प्रयागराज से वाराणसी ट्रेन पकड़ने के लिए आ रहे कार सवारो को जाना था  सिवान

वाराणसी। रोहनिया बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास पेट्रोल पंप के बगल में हाईवे पर बुधवार को सुबह ट्रक और फोर व्हीलर कार में जबरदस्त भिड़न्त के दौरान हुई दर्दनाक हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवारों को वाराणसी स्टेशन से ट्रेन पकड़कर बिहार के सिवान जाने के लिए घर से निकले प्रयागराज से बनारस जाते समय सुबह लगभग 6 बजे हाईवे के डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर कार दक्षिणी लेन पर जाकर पलट गयी।इस दौरान अज्ञात ट्रक की टक्कर के बाद कार में सवार तीन लोगो की मौत हो गयी। मृतको में चन्दन सिंह 25 वर्षीय तथा लीलावती देवी 72 वर्षीया व इनके 30 वर्षीय पुत्र अजित शामिल हैं। दुर्घटना में एक शैलेश नामक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कार सवार उक्त घायल व्यक्ति को ईलाज के लिये बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजवाया। और कार सवार तीनों मृतक व्यक्तियो के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।