सभी 14 घायलों को इलाज के लिए बीएमसी के वी.एन. देसाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनकी हालत अब स्थिर है।
घटना में घायल हुए लोग, अनिल सिंह, 28, अरविंद सिंह, 29, अजहर अली, 26, मुस्तफा अली, 8, रियाजुद्दीन अली, 23, मोतल्लाब अली, 8, रियाज अली, 21, आतिश अली, 22, अकबर अली, 5, श्रवण, 49, रईस अली, 22, अजीज-उल-हक, 29, परवेज, 22 श्रीमंद 25 है।