- नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में टीएमसी (TMC) नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) की पत्नी कृष्णा रॉय (Krishna Roy) का कार्डिएक अरेस्ट के चलते मंगलवार को निधन हो गया. वह राजधानी चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही थीं. वह 1 महीने से ज्यादा वक्त से भर्ती थीं. बीते महीने वह कोविड संक्रमित भी पाई गईं थीं. कृष्णा रॉय लंबे समय से पोस्ट कोविड समस्याओं का सामना कर रहीं थीं. चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती होने से पहले, उन्हें 11 मई को कलकत्ता के ईएम बाईपास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कलकत्ता में, उन्हें कुछ समय के लिए ईसीएमओ सपोर्ट पर भी रखा गया था.
टीएमसी नेता की पत्नी का इलाज के दौरान सुबह करीब 5 बजे अस्पताल में निधन हो गया. आनंदबाजार डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब कृष्णा ने आखिरी सांस ली तो उनका बेटा शुभ्रांशु उनके साथ था. वहीं मुकुल रॉय फिलहाल कोलकाता में हैं और वह चेन्नई नहीं जाएंगे.