Latest News राजस्थान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया बड़ा ऐलान,


  1. नई दिल्ली: राजस्थान सरकार ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, राजस्थान सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% करने का निर्णय किया है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की यह दर मान्य होगी। कोविड की कठिन परिस्थितियों के बावजूद कर्मचारियों को संबल देने हेतु इस फैसले पर राज्य सरकार लगभग 4000 करोड़ रु सालाना व्यय करेगी।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता को बढ़ाने की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। अब महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गया है। यानी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी अब पहले से कहीं ज्यादा मिलेगी। महंगाई भत्ता 1 जुलाई से लागू माना गया है। ध्यान देने वाली बात है कि DA हर साल दो बार जनवरी और जुलाई में संशोधित किया जाता है। इसका भु्गतान दशहतरा (15 अक्टूबर) से पहले कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।