उत्तर प्रदेश

  मुख्यमंत्री की फ्लीट में शामिल कार दलदल में फंसी, अधिकारियों में मचा हड़कंप


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब आझई के भक्तिवेदांत गुरुकुल एवं इंटरनेशनल स्कूल में मंदिर और डेयरी प्लांट का लोकार्पण करने के बाद वापस हेलीपैड के लिए लौट रहे थे। सीएम की फ्लीट में शामिल एक कार दलदल में फंस गई। जिसे देख अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। दलदल में फंसी कार को छोड़कर फ्लीट आगे बढ़ गई। इसके बाद क्रेन के जरिए दलदल में फंसी फ्लीट की कार को पुलिस ने निकलवाया और राहत की सांस ली। बुधवार को आझई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला हेलीपैड के लिए रवाना हुआ ही था कि रास्ते में एक जगह पर हो रही दलदल में सीएम के लिए इमरजेंसी में प्रयोग के लिए आरक्षित कार दलदल में फंस गई। कार के फंसते ही अफसरों की सांसें थम गईं। अधिकारी अपनी गाड़ियों से उतरकर कार को बाहर निकलने के प्रयास में लगे। इतने में यातायात पुलिस की क्रेन भी मौके पर पहुंच गई। जब तक कार बाहर निकली, सीएम का काफिला हेलीपैड पर पहुंच चुका था।