मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में विधायक अंबा प्रसाद ने कई मुद्दों पर की चर्चा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शनिवार को विधायकों की बैठक में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कई जनकल्याणकारी मुद्दों को रखा। अंबा प्रसाद ने इस वर्ष मनाए जा रहे नियुक्ति वर्ष के तहत युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो इसके लिए जल्द से जल्द विभिन्न नियमावली में संशोधन कर अधिक से अधिक विज्ञापन निकालने की मांग की। साथ ही सरकार के संकल्प पत्र में उल्लेखित युवाओं को बेरोजगारी भत्ता जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की बात रखी। उन्होंने युवाओं को सबसे अधिक रोजगार उपलब्ध कराने वाली संस्था जेएसएससी तथा जेपीएससी के द्वारा सभी रिक्त पदों को भरने तथा हाल ही में हुए जेपीएससी परीक्षा के परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा उठाए गए मामले की जल्द से जल्द जांच करवाने की बात कही। सरकार द्वारा जल्द से जल्द 20 सूत्री और निगरानी समितियों, आयोगों, बोर्ड इत्यादि का गठन कराने की भी बात रखी। ओबीसी आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने ओबीसी समुदाय को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दिलाने के लिए कानून लाने की मांग रखी। पंचायत सचिव, हाई स्कूल शिक्षक 25 प्रतिशत पीआरटी समेत अन्य लंबित पड़े नियुक्तियों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री से जातीय जनगणना को लेकर पहल करने की बात कही।
ग्रामीण स्तर में विकास तेजी से हो इसीलिए यथाशीघ्र पंचायत चुनाव कराया जाए । उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से कहा कि पूरे बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डीएमएफटी मद समेत अन्य योजनाओं में खर्च बढ़ाया जाय और उनके क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए, जिससे क्षेत्र की विकासगति बढ़े। उठाए गए सभी मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द पहल करने का आश्वासन दिया है।