एक ग्लाक पिस्टल , 33 गोली और चार लाख 26 हजार 500 रूपया बरामद
मुजफ्फरपुर। जिला पुलिस को मंगलवार को अलग-अलग मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसपी जयंत कांत के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र में हथियार तस्करी को लेकर मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम ने तीन हथियार तस्करों को दबोचा। जिसमें पुलिस ने एक ग्लॉक पिस्टल एवं 33 कारतूस के साथ साढे तीन लाख नगदी की बरामदगी की है। पुलिसिया छानबीन में पकड़े गए संदिग्ध के तार अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह से जुड़े मिल रहे हैं। साथ ही इनकी संलिप्तता सोना लूट कांड में भी पाई जा रही है। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।
पकड़े गए हथियार तस्करों की पहचान मंगलम उर्फ गोलू पिता शशि भूषण प्रसाद केशोपुर सकरा, नरेंद्र कुमार उर्फ मनीष पिता रविंद्र प्रसाद, छाता बाजार क्षेत्र नगर थाना, कुंदन कुमार पिता नरेश कुमार, सिमरा थाना पियर के रूप में पहचान की गई है। बताया गया है कि पुलिस उपाधीक्षक नगर राम नरेश पासवान के नेतृत्व में गठित टीम ने इनको पकड़ने में सफलता हासिल की ।
उधर सरैया थाना क्षेत्र में इसी साल चार जनवरी को पीएनबी शाखा में लूट कांड को अंजाम देने वाले नामजदों की गिरफ्तारी हेतु की गई छापेमारी में पुलिस ने लालबाबू महतो के पुत्र फूल बाबू महतो, दूधिया अकिलपुर सारण एवं सोनू कुमार पिता विगू सिंह बहिलवारा भूआल सरैया को गिरफ्तार किया। सरैया पुलिस कांड संख्या 10 /2022 में इनकी तलाश कर रही थी। इनके पास से पुलिस ने दो लोडेड देशी कट्टा एवं ₹76500 बरामद किया है। बरामद पैसे पर पीएनबी बैंक की पर्ची और मुहर भी लगी पाई गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार शर्मा और सरैया थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने छापेमारी टीम का नेतृत्व किया।