बोले राहत और बचाव को लेकर दिये गये हैं निर्देश, बांधों की देखरेख और मरम्मती पर रहेगा जोर
मुजफ्फरपुर। आपदा विभाग के प्रधान सचिव संजय अग्रवाल गुरूवार को कृषि महानिदेशक आर एस तितरमारे के साथ हेलीकॉप्टर से पताही हवाई अड्डा पहुंचे। जहां जिलाधिकारी प्रणब कुमार ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सभी अधिकारियों के साथ उन्होंने बूढ़ी गंडक, गंडक और बागमती से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।
सर्वेक्षण के दौरान कटरा, औराई, गायघाट, मीनापुर, बंदरा, पारू और साहेबगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करने के उपरांत संजय अग्रवाल ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फ्लड फाइटिंग टीम एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तैनाती कर दी गई है साथ ही सिंचाई विभाग और गंडक प्रोजेक्ट के अभियंताओं को बांधो के सुदृढ़ीकरण और बांधों पर बन रहे दबाव को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव का काम शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है।