पटना

मुजफ्फरपुर ऑक्सीजन प्लांट के सभी कर्मचारी निकले कोरोना संक्रमित


मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्लांट का पूरा परिसर कोविड की चपेट में आ गया है। इस प्लांट में काम करने वाले 6 कर्मी और अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। दरअसल प्लांट में इन दिनों आने जाने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। प्लांट में आने वालों में अस्पतालों के कर्मी, ऑक्सीजन डीलर के कर्मी और कोरोना पीड़ित मरीजों के परिजनों की संख्या भी काफी है।

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हीं लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण फैला है। वहीं, प्लांट में काम करने वाले सभी कर्मियों का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है। जबकि बाहर से आने वालों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। पूरे परिसर को नियमित रुप से सैनेटाइज किया जा रहा है और इसके गेट पर गार्ड लगाकर सुरक्षा बढ़ा दिया गया है।