पटना

मुजफ्फरपुर: कटरा प्रखंड के पावर सब स्टेशन में घुसा बाढ़ का पानी, विधुत आपूर्ति ठप


मुजफ्फरपुर। जिले में बागमती नदी और लखनदेई नदी के उफान के वजह से अब बाढ़ के हालत बिगड़ने लगे है। बाढ़ का पानी कटरा प्रखण्ड क्षेत्र स्थित पावर सब स्टेशन में प्रवेश कर गया है। पावर सब स्टेशन में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके में विधुत आपूर्ति सेवा को पूर्णतः रोक दिया गया है।

वहीं इसको लेकर बिजली विभाग जानकारी देते हुए कहा है कि जब तक बाढ़ का जलस्तर कम नही होता है तब तक विधुत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाएगी। बाढ़ के पानी का ग्रीड में घुसने की वजह से फिलहाल कटरा प्रखंड अंधेरे में डूब गया है।

बता दें कि नेपाल के तराई क्षेत्र में बारिस होने के कारण गंडक नदी के जलस्तर में एक बार फिर बृद्धि हुई है जिसके कारण सदर व मांझा प्रखण्ड के दर्जनों गांव पूरी तरह जलमग्न हो गया है। गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है सड़को पर बाढ़ का पानी भरा है।