उत्तर प्रदेश पटना

मुजफ्फरपुर: डीएम के निर्देश पर निजी स्कूल और कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण शुरू


मुजफ्फरपुर। जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार के निर्देश के आलोक में जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा जिले में अवस्थित निजी स्कूलों एवं कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया गया। सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण प्रतिवेदन जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया जा रहा है।

मिठनपुरा थाना क्षेत्र में अवस्थित निजी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण अपर समाहर्ता -सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश कुमार तथा सहायक निदेशक  जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा किया गया है। वही अहियापुर थाना क्षेत्र में अवस्थित निजी विद्यालय/ कोचिंग संस्थान का निरीक्षण अपर समाहर्ता विभागीय जांच मुजफ्फरपुर द्वारा किया गया है।

काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में स्थित निजी विद्यालय/ कोचिंग संस्थान का निरीक्षण अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मुजफ्फरपुर एवं जिला योजना अधिकारी मुजफ्फरपुर के द्वारा तथा नगर थाना क्षेत्र में स्थित निजी विद्यालय/ कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी के द्वारा किया गया है।

सदर थाना क्षेत्र में निजी विद्यालय /कोचिंग संस्थान का निरीक्षण एसडीओ पश्चिमी, बेला थाना क्षेत्र में अवस्थित निजी विद्यालयों/कोचिंग संस्थान का निरीक्षण अनुमंडल लोक शिकायत निवारण/अधिकारी पूर्वी एवं विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित निजी विद्यालय /कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण पीजीआरओ पूर्वी द्वारा किया गया।

सरकार के निर्देश के आलोक में सरकारी स्कूलों के साथ निजी विद्यालय कोचिंग संस्थानों को भी कोविड-19 प्रोटोकॉल /निर्धारित मानकों का अनुपालन करते हुए संस्थानों को खोलने का निर्देश दिया गया था।

उक्त निर्देश के आलोक में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन हो रहा है अथवा नहीं, इस आलोक में जिलाधिकारी के निर्देश के बाद उपरोक्त पदाधिकारियों द्वारा निजी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण प्रतिवेदन जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया जा रहा है।