पटना

मुजफ्फरपुर: …फिर से बारिश फिर से जलजमाव व्यवसायी परेशान, निगम के दावे और नाला उड़ाही की खुली पोल


मुजफ्फरपुर। यास तूफान से हुई भारी बारिश के कारण जलजमाव के दर्द को अभी शहरवासी भूले भी नही थे की मंगलवार को फिर हुई चंद घंटों की बारिश ने शहर  के मोतीझील समेत कई अन्य इलाकों को झील में तब्दील कर दिया है।

लॉकडाउन के दौरान बारिश से मोतीझील के कई दुकानों में पानी  घुस गया जिस कारण कारोबारियों ने अपना सामान हटाने को भागे-भागे दुकानों की ओर आए। वहीं शहर के लोग जलजमाव को लेकर नगर निगम, जनप्रतिनिधियों समेत आला अधिकारियों को कोसते नजर आए।

यह बता दें कि बीते दिनों ही नगर निगम ने मोतीझील समेत शहर के कई इलाकों में नाला उड़ाही की थी व बारिश में भी जलजमाव की समस्या नहीं होने का दावा ठोका था लेकिन चंद घंटों की बारिश ने शहर की व्यवस्था और नगर निगम की व्यवस्था की पूरी तरह से पोल खोल दी।