पटना

मुजफ्फरपुर: बाइक लूटेरा गिरोह का पर्दाफाश, लूट की 9 बाइक के साथ चार गिरफ्तार, एक दर्जन फरार


मुजफ्फरपुर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए वरीय पुलिस कप्तान जयंत कांत के दिशा निर्देश के आलोक में सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के हरहियाँ गांव में की गई छापेमारी में पुलिस ने वाहन लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चोरी के नौ वाहनों के साथ चार सदस्यों को दबोचने में सफलता हासिल की। जबकि इस मामले में तकरीबन एक दर्जन सदस्य फरार बताए गए हैं। जिनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इस संदर्भ में दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के हरहियाँ गांव स्थित मोहम्मद हसीबुल अंसारी के गैराज में वाहन लुटेरा गिरोह के सदस्य लूटी गई बाइक के नंबर प्लेट बदलवाने एवं बेचने आते हैं। सूचना के आलोक में की गई छापेमारी में पुलिस ने शंभू कुमार पिता नरेश राय, सगहरी ,रूपेश कुमार पिता राजेंद्र राय हरहियाँ, मोहम्मद हसीबूल अंसारी पिता कादरी अंसारी, हरहियाँ एवं दिनेश कुमार पिता रामसूरत प्रसाद पैगंबरपुर को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं पुलिस के मुताबिक वाहन लूट को अंजाम देने वाले गिरोह में शामिल अन्य फरार सदस्यों शशि कुमार पिता जगेशवर राय, प्रेम कुमार पिता ब्रह्मदेव राय, मिट्ठू कुमार, पिता ब्रह्मदेव राय, आफताब पिता मोहम्मद इस्लाम, आलम पिता मोहम्मद वजीफ, आजाद पिता मोहम्मद वजीफ, रजनीश कुमार पिता गरीब नाथ, मोहम्मद ताहिर पिता अमरूल शा, रवि कुमार पिता अवधेश महतो, रंजन कुमार पिता बच्चू साह,  सनोज कुमार पिता महेश प्रसाद एवं रजनीश कुमार पिता बिरेंद्र कुमार साह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।