पटना

मुजफ्फरपुर में सीलबंद दवा दुकान से शराब का धंधा करते कारोबारी गिरफ्तार


पूर्व में कारोबारी का पुत्र भी शराब का धंधा करते हो चुका है गिरफ्तार 

मुजफ्फरपुर। उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मोतीपुर थाना क्षेत्र में गांधी चौक के निकट एक सीलबंद दवा की दुकान से शराब का धंधा चलाने के मामले का पर्दाफाश किया गया है। इस मामले में छापेमारी के दौरान टीम ने  कारोबारी संजय  राय को सौ ट्रेटा पैक शराब की बोतल के साथ  गिरफ्तार किया है।

उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने बताया कि आरोपित संजय राय को उत्पाद विभाग के न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की  काररवाई किया जाएगा। उनका कहना था कि पिछले दिनों आरोपी संजय राय के पुत्र को भी सीलबंद दुकान से शराब काम धंधा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। तब दुकान को सील किया गया था। बताया जाता है कि  आरोपित के द्वारा दुकान के सील से कोई छेड़छाड़ ना करते हुए पीछे से एक दरवाजा बना लिया गया था जिससे शराब के अवैध धंधे के लिए सेलपॉइंट बनाकर कारोबार किया जा रहा था।