पटना

जहानाबाद: कुर्मा संस्कृति विद्यालय में ऑफ़लाइन क्लासेज शुरू


जहानाबाद। स्थानीय कुर्मा संस्कृति स्कूल में छात्रों के लिए ऑफ़लाइन क्लासेस शुरू हो गई है। इस बाबत संस्था के निदेशक ने बताया कि राज्य सरकार के कोरोना गाइडलाईन के निर्देसानुसार ऑफ़लाइन क्लासेज की शुरूआत छात्रों के लिए शुरू की गई है। कोरोना महामारी के दौरान विद्यालय द्वारा छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज चलायी जा रही थी, वहीं अब ऑफ़लाइन क्लासेज भी सुचारू ढंग से चल रही है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जो अभिभावक अभी तक अपने बच्चों का नामांकन नहीं करा पाये हैं, उनके लिए विद्यालय में नामांकन जारी है। इसके साथ ही विद्यालय में 11वीं कक्षा के लिए भी नामांकन प्रक्रिया जारी है। निदेशक ने बताया कि अभी तक ऑफ़लाइन क्लासेस में लगभग अस्सी प्रतिशत छात्र-छात्राएं जुड़ चुके हैं। कोविड-19 गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए क्लासेज पचास प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी संस्था के वेबसाइट www-kurmasanskriti-com पर लॉग इन कर प्राप्त कर सकते हैं।