पटना

मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल में जलजमाव से कोरोना वैक्सीन को नुकसान पहुंचने की आशंका


भंडारण कक्ष है जर्जर, परिसर में जमा है पानी 

मुजफ्फरपुर। तीन दिनों की भारी बारिश से सदर अस्पताल बदहाल हो गया है। अस्पताल के पूरे परिसर और वार्डों में पानी भरा है। ओपीडी के मरीजों को डॉक्टरों तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं। महिला वार्ड के अलावा पुरुष वार्ड में पानी जमा है। मरीजों को अपने सामान को बेड पर  रखना पड़ा। स्वास्थ्य कर्मियों को भी पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है।

मोतीझील और धर्मशाला चौक पर काफी जलजमाव है। इस कारण अस्पताल परिसर का पानी नहीं निकल पा रहा है। वहां से जलजमाव की समस्या दूर होने पर ही अस्पताल परिसर से पानी निकलेगा। भारी बारिश के कारण प्रतिरक्षण वैक्सीन भंडार क्षेत्र लगातार छू रही जिससे वैक्सीन भंडार में रखे कोरोना वैक्सीन को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। डीपीएस इंचार्ज कुमारी शोभा ने बताया कि पूर्व में ही सिविल सर्जन को वैक्सीनेशन भंडार के जर्जर स्थिति की जानकारी दे दी गई थी।

वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि चक्रवात की सूचना पूर्व में ही प्राप्त हो गई थी जिसे लेकर वैक्सीन को सुरक्षित रखा गया था सदर अस्पताल में लगे जल जमाव की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान भी कर लिया जाएगा।