पटना

मुजफ्फरपुर: सड़क निर्माण कंपनी के प्लांट पर बाइक सवार अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग


दहशत का माहौल, निर्माण कार्य ठप ,स्थल पुलिस छावनी में तब्दील, आधा दर्जन खोखा बरामद 

मुजफ्फरपुर। तुर्की ओपी क्षेत्र के मधौल गांव स्थित फोरलेन सड़क निर्माण करा रही कंपनी के प्लांट पर बुधवार को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने तकरीबन एक दर्जन राउंड फायरिंग कर दहशत कायम कर दिया। फायरिंग के बाद अपराधकर्मी  मधौल गांव की ओर निकल भागे।  फायरिंग के कारण कर्मचारियों में खौफ है और तत्काल सड़क निर्माण काम स्थगित कर दिया गया है।

इधर कंपनी की ओर से फायरिंग की सूचना पाकर स्थल पर एसपी अभियान, एसपी वेस्ट और तुर्की ओपी की पुलिस पहुंच कर छानबीन किया। इस  दौरान स्थल से तकरीबन आधा दर्जन खोखा की बरामदगी की गई है। पुलिस फायरिंग मामले की छानबीन कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि किन कारणों से फायरिंग की गयी है।

सड़क निर्माण कंपनी का प्लांट फिलवक्त पुलिस छावनी में तब्दील है। स्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे का फुटेज तलाशा जा रहा है। एएसपी अभियान के मुताबिक फुटेज के आधार पर चिन्हित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जाएगी।