News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

मुझे कोई हड़बड़ी नहीं है…, CM बनने को लेकर तेजस्वी यादव का जवाब


पटना, । बिहार में सत्ता की कमान भले ही नीतीश कुमार के हाथों में हो, लेकिन राजनीति का बाजार तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार बनाने को लेकर गर्म है। जदयू द्वारा तेजस्वी यादव को नेतृत्व सौंपने की बात पर उपेंद्र कुशवाहा भी पार्टी को अलविदा कह गए। इन सब के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री बनने को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में कहीं कोई दिक्कत नही ंहै। हमारा मकसद 2024 में भाजपा को भगाना है। उस मकसद के साथ हम सभी काम कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार काम कर रही है। कहीं कोई कन्फ्यूजन नहीं है।

वहीं, ललन सिंह के ताजा बयान पर भी तेजस्वी यादव ने खुलकर अपनी बात रखी। जब उनके पूछा गया कि ललन सिंह कह रहे हैं कि 2025 में सीएम के चेहरे का चुनाव होगा, तो तेजस्वी ने कहा कि इसमें गलत क्या है। 2025 दूर की बात है। नीतीश कुमार में अभी क्षमता है। यही हम भी कह रहे हैं।

वहीं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी द्वारा उनके बेटे को सीएम बनाने की बात पर डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि सबकी अपनी इच्छा होती है। कौन पिता अपने बेटे की तरक्की नहीं चाहता है। वो चाहते है कि उनका बेटा सीएम बने तो अच्छी बात है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।