फातोरदा (एजेन्सियां)। पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसीको हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजनमें पिछले दो मैचोंमें लगातार दो हार झेलनी पड़ी है और लीगके इतिहासमें यह पहली बार हुआ है कि सुनील छेत्रीकी कप्तानी वाली बेंगलुरु लगातार दो मैचोंमें एक भी अंक नहीं ले पाई है। कोच कार्लेस कुआड्रार्टकी टीम अब मंगलवारको यहांके जवाहरलाल नेहरू स्टेडियममें शानदार फार्ममें चल रही मुम्बई सिटी की चुनौतीका सामना करेगी। कुआड्रार्ट को उम्मीद है कि एक सप्ताहके ब्रेक से टीमको मदद मिलेगी। कुआड्रार्टने कहा इस सप्ताह हमारे पास कुछ ज्यादा समय था और हम तीन अंक हासिल करनेकी कोशिश करेंगे। पिछले दो मैचोंमें टीम मौके बनानेकी कोशिश कर रही थी लेकिन दुर्भाग्यवश गोल नहीं कर पाई। अच्छी बात यह है कि दूसरे खिलाड़ी भी गोल कर रहे हैं।
इसका मतलब यह है कि हम किसी एक खास खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं।