खेल

रोहित होंगे गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती-नाथन लियोन


मेलबर्न (एजेन्सियां)। आस्ट्रेलिया के आफ स्पिनर नाथन लियोन ने रोहित शर्मा को विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों में से एक करार देते हुए सोमवार को कहा कि उनकी टीम के पास इस भारतीय सलामी बल्लेबाज के लिए उचित रणनीति होगी। रोहित चोट के कारण सीमित ओवरों की शृंखला तथा एडीलेड और मेलबर्न में पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। वह आखिरी दो मैचों के लिए टीम से जुड़े हैं। लियोन इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि यह बल्लेबाज अपने कई तरह के शाट से खतरा बन सकता है। लियोन ने कहा निश्चित तौर पर रोहित शर्मा अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों में से एक है इसलिए यह हमारे गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी लेकिन हम इसके लिए तरीका निकालने जा रहे हैं। हमें स्वयं को चुनौती देना पसंद है। उन्होंने कहा यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित को भारतीय टीम में किसके स्थान पर लिया जाता है लेकिन हमारे पास रोहित के लिए रणनीति होगी और उम्मीद है कि हम शुरू में ही उस पर हावी होने में सफल रहेंगे। लियोन ने कहा, भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे का मजबूत पक्ष यह है कि वह मैदान पर विरोधी टीम के गेंदबाजों के साथ छींटाकशी या बातचीत में शामिल नहीं होते हैं। अपने १००वें टेस्ट से दो टेस्ट दूर लियोन ने कहा कि वह (रहाणे) निश्चित तौर पर विश्वस्तरीय बल्लेबाज है जिससे कि हर चीज में मदद मिलती है। वह क्रीज पर धैर्य दिखाता है और कभी बहुत निराश नहीं होता है। लियोन ने कहा वह मैदान पर किसी तरह की छींटाकशी या बातचीत में शामिल नहीं होता। वह बेहद शांतचित और सधा हुआ बल्लेबाज है। वह अभी भारतीय टीम का कप्तान है और उम्मीद है कि सिडनी टेस्ट में हम उसके लिए उचित रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे। उन्होंने कहा रहाणे ने मेलबर्न में मेरी गेंदों का अच्छी तरह से सामना किया था इसलिए मैं जानता हूं कि मुझे उनके और कुछ अन्य खिलाडिय़ों के लिये अलग रणनीति के साथ उतरना होगा। मैं इसके लिये तैयार हूं। लियोन ने भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा अश्विन बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। वह विश्वस्तरीय स्पिनर है और मैं हमेशा ऐसा कहता रहा हूं। हम हमारे बल्लेबाजों के लिए सीधी लाइन पर गेंद करता है जिसके लिए उन्होंने रणनीति नहीं बनाई थी। उन्होंने कहा उम्मीद है कि सिडनी में वे अच्छी रणनीति के साथ उतरकर अश्विन का डटकर सामना करने में सफल रहेंगे।