- इस्लामिक देशों के संगठन ‘ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन'(OIC) ने असम (Assam) की घटना पर टिप्पणी कर भारत सरकार ने आलोचना की है। इसके लेकर विदेश मंत्रालय ने पलटवार किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Ministry of External Affairs (MEA) Spokesperson Arindam Bagchi) ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत बेहद खेदपूर्ण तरीके से यह बताना चाहता है कि OIC ने भारत के आंतरिक मामले पर एक बार फिर टिप्पणी की है. इसमें भारत के राज्य असम की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर तथ्यात्मक रूप से गलत भ्रामक बयान जारी करा है.
OIC के खिलाफ अपनाया कड़ा रुख
भारत ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा “यहां यह दोहराया जाता है कि OIC को भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है. उसे अपने मंच को निजी स्वार्थों के लिए उपयोग नहीं करना चाहिए. इसके साथ भारत सरकर उन बयानों को पूरी तरह से निराधार बयानों बताया है. भारत ने कहा कि इस तरह के बयान भविष्य में नहीं दिए जाएंगे.’