Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मु. सचिव मारपीट मामले में बोले सिसोदिया- PM और केंद्र के इशारे पर दर्ज हुआ था झूठा केस


  • नई दिल्ली। दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट करने के आरोप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 9 अन्य विधायकों को कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद सिसोदिया ने केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ये झूठा केस पीएम मोदी और केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया था।

सिसोदिया ने कहा कि पूरे देश में केजरीवाल सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री है इसलिए बीजेपी उनसे घबराती है। इसलिए उनके खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज करवाई। उन्होंने पूरे केंद्र के सिस्टम को इस केस में लगाया। सभी ने देखा कि किस तरह से उनके घर और दफ्तर पर छापे मारे गए। सिसोदिया ने कहा कि आजाद हिंदुस्तान का ये पहला वाकया होगा जब किसी चुने हुए मुख्यमंत्री के साथ इस प्रकार का आतंकवादी जैसा व्यवहार किया गया।