Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मेडिकल ऑक्सीजन के निर्यात पर फैलाया जा रहा दुर्भावनापूर्ण प्रोपगैंडा : सूत्र


नई दिल्ली : अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत के बीच सरकार के सूत्रों का कहना है कि एक दुर्भावनापूर्ण प्रोपगैंडा चलाया जा रहा है कि साल 2020-21 के दौरान इसका निर्यात किया गया। मेडिकल ऑक्सीजन के निर्यात की बात पूरी तरह गलत है। सूत्रों का कहना है कि औद्योगिक ऑक्सीजन के निर्यात को गलत से मेडिकल ऑक्सीजन समझा जा रहा है। सरकार के सूत्रों का कहना है कि लिक्विड ऑक्सीजन जिसका निर्यात होता है उसकी दो श्रेणियां-मेडिकल एवं अन्य (औद्योगिक) हैं।

खपत कम होने पर औद्योगिक ऑक्सीजन का हुआ निर्यात

सूत्रों के मुताबिक अप्रैल 2020 से फरवरी 21 के दौरान भारत ने 9884 मीट्रिक टन औद्योगिक और केवल 12 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन का निर्यात किया। ऑक्सीजन निर्यात की यह रिपोर्ट भारत के वार्षिक ऑक्सीजन उत्पादन की कुल क्षमता के 0.4 प्रतिशत से भी कम है। औद्योगिक ऑक्सीजन का ज्यादातर निर्यात दिसंबर और जनवरी महीने के बीच हुआ। इस दौरान मेडिकल ऑक्सीजन की खपत 2775 मीट्रिक टन प्रतिदिन से घटकर 1418 मीट्रिक टन प्रतिदिन पर आ गई थी।