Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

मेरठ में ब्लैक फंगस का काला साया, पांच मरीज सामने आए,


  1. ब्लैक फंगस का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है.वहीं, मेरठ में पांच मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती किये गये हैं.

मेरठ: कोरोना वायरस महामारी अभी थमी नहीं है और ब्लैक फंगस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. मेरठ में इसके मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. इस बीमारी की चपेट में आए मरीजों के लिए शहर के मेडिकल कॉलेज में अलग वार्ड बनाया गया है. मेरठ के जिलाधिकारी ने बताया कि, ब्लैक फंगस रोधी इंजेक्शन और अन्य दवा की आपूर्ति के लिए हम लगातार जुटे हैं. उन्होंने बताया कि, मंगलवार को पांच मरीज भर्ती किये गये और एक शख्स की मौत हो गई थी.

लखनऊ में ब्लैक फंगस का कहर

आपको बता दें कि, कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद मरीज में ब्लैक फंगस का संक्रमण देखा जा रहा है. ये बीमारी भी घातक और जानलेवा है. वहीं, राजधानी लखनऊ में भी ब्लैक फंगस का कहर तेज हो गया है. सबसे बड़े अस्पताल केजीएमयू में बीते 18 घंटे में चार मरीजों की मौत हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 55 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से सात मरीजों की मौत हो चुकी है.