नेस्ले इंडिया ने हाल ही में अपने एक वर्षीय अभियान ‘मैगी देश के लिए 2 मिनट- एक छोटी सी कोशिशÓ का लॉन्च किया, यह अभियान खासतौर पर इस मुश्किल समय में हमारे आस-पास के समुदायों की ज़रूरतों को पूरा करने पर ज़ोर देता है। पिछले सालों के दौरान मैगी नूडल्स ने पहली बार कुकिंग करने वाले बहुत से लोगों को किचन में आने के लिए प्रोत्साहित किया है और लाखों गृहिणियां मैगी मसाला-ए-मैजिक के साथ हर दिन अपनी किचन में कुछ खास व्यंजन पका रही हैं। इसी सोच के साथ मैगी देश के लिए लिए 2-मिनट अभियान ने इंडिया फूड नेटवर्क के साथ साझेदारी में एक अनूठी पहल की घोषणा की है, देश भर की महिलाओं को मार्गदर्शन, कौशल एवं प्रशिक्षण प्रदान कर सफल खाद्य उद्यमी बनने में मदद करना और उन्हें सशक्त बनाना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है। इस प्रोग्राम चार प्राथमिक अवस्थाएं होंगी और यह होम-शेफ की दो श्रेणियों को सहयोग प्रदान करेगा: एक वे जो अपने घर की किचन से फूड डिलीवरी बिजऩेस शुरू करना चाहती हैं और दूसरी वे जो ऑनलाईन फूड चैनल का लॉन्च करना चाहती हैं। प्रोग्राम के लॉन्च पर बात करते हुए श्री निखिल चांद, डायरेक्टर-फूड्स एण्ड कन्फेक्शनरी, नेस्ले इंडिया ने कहा, इस साल अनिश्चितता के माहौल के बीच लोगों के कारोबार और अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है। इस पहल के तहत इंडिया फूड नेटवर्क के साथ साझेदारी एवं उद्योग जगत के अन्य विशेषज्ञों के माध्यम से हम 10,000 होम शेफ के सपनों को साकार करने और उन्हें सफल उद्यमी बनने में मदद करेंगे।