News TOP STORIES नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

मोदी की गारंटी पर राहुल ने चला ये दांव, राजस्थान में महिलाओं को लेकर कर दी ये बड़ी घोषणा


जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज (11 अप्रैल) को राजस्थान के बीकानेर में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान वह भाजपा पर जमकर बरसे। राहुल गांधी ने गुरुवार को भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मांग रहे हैं, युवा रोजगार मांग रहे हैं, महिलाएं मुद्रास्फीति से राहत चाहती हैं, लेकिन कोई नहीं सुन रहा है।

 

पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के बारे में है। उन्होंने कहा कि यह पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और सामान्य वर्ग के गरीब लोगों का चुनाव है। बता दें कि राहुल गांधी ने आज बीकानेर के साथ-साथ अनूपगढ़ में एक रैली को संबोधित किया।

यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा से वादा किया कि कांग्रेस सरकार देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के बैंक खाते में (एक साल में) 1 लाख रुपये ट्रांसफर करेगी। उन्होंने कहा ‘अगर आप गरीबी रेखा लाइन से नीचे हैं फिर हर साल 1 लाख रुपये (8,500 रुपये प्रति माह) खटखट खटखट आता रहेगा और एक झटके से हम हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे।’