Latest News नयी दिल्ली बंगाल

मोदी सरकार द्वारा कृषि कानून वापिस लेने के मामलें में येचुरी ने दिया यह बयान


लुधियाना (सलूजा) : हिन्द कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राष्ट्रीय महासचिव सीता राम येचूरी ने कहा कि कृषि कानून वापिस लेने के मामलें में मोदी सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता। जब तक संसद में तीनों कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने कृषि काननूों को वापिस लेकर किसानों पर कोई मेहरबानी नहीं की। बल्कि पिछले समय के दौरान हरियाणा, हिमाचल व राजस्थान के उप चुनाव में भाजपा को उम्मीद के मुताबिक नतीजे न मिलने के बाद ही मोदी सरकार ने कृषि कानूनों को वापिस लेने का ऐलान किया है। ताकि 2022 में पंजाब समेत देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा नहीं चाहती कि उनको हार के रूप में निराशा का सामना करना पड़े।

येचूरी आज यहां लुधियाना में सी.पी.आई. (एम) की दो दिवसीय 23वीं राज्य स्तरीय कांफ्रैंस में शिरकत करने से पहले मीडिया से बात कर रहे थें।  उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसानों के साथ डट कर खड़ी है और इस बात का जोरदार समर्थन करती है कि जब तक तीनों कृषि कानून संसद में रद्द नहीं हो जाते तब तक किसान मोर्चे पर डटे रहे। उन्होंने कहा कि किसानों की एम.एस.पी. की मांग व इस संबधी कानून बनाने को लेकर सी.पी.आई. एम) संसद में किसानों के हक में आवाज बुंलद करते हुए समर्थन करेगी।