Latest News नयी दिल्ली

मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को तितर-बितर किया: मल्लिकार्जुन खड़गे


नई दिल्‍ली: राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता चुने गए मल्लिकार्जुन खड़गे ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का मुद्दा उठाया, जिसके बाद राज्‍यसभा को पहले 11 बजे तक और फिर 1 बजे तक स्‍थगित कर दिया गया। हालांकि उन्‍होंने कहा कि एक बजे जब सदन फिर से बैठेगा तो हम फिर से इस मुद्दे को उठाएंगे।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्‍यसभा में कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को तितर-बितर कर दिया है और हम जब ऐसे मुद्दों को उठाना चाहते हैं तो हमें मुद्दों को उठाने नहीं दिया जाता। 2014 में कच्चा तेल 109 डॉलर प्रति बैलर था, तब हम पेट्रोल 71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 35 रुपये प्रति लीटर में दे रहे थे, आज जब कच्‍चा तेल 65 डॉलर प्रति बैरल है, तब पेट्रोल और डीजल के दाम काफी बढ़ चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि एलपीजी का दाम भी महंगा हो गया। मोदी सरकार ने 6 सालों में 21 लाख करोड़ रुपए तेल से टैक्स वसूला है, यह पैसा कहां गया। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और खाने-पीने की चीजों के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं, जनता में आक्रोश है। हम सदन में चर्चा की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने चर्चा होने नहीं दी। एक बजे जब सदन बैठेगा तो हम फिर इस मुद्दे को उठाएंगे।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सोमवार को लोकसभा में मूल्य वृद्धि पर चर्चा के लिए स्थगन नोटिस दिया।

राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने सदन को दोपहर 1 बजे तक स्थगित करने से पहले कहा, “आप जानते हैं कि सभापति के फैसले को फिर से नहीं खोला जा सकता है।”

चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुचेरी विधानसभाओं के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा के कुछ दिनों बाद यह सत्र शुरू हुआ है। इन राज्यों में चुनाव 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच होंगे, जबकि नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। तृणमूल सांसदों सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ’ब्रायन ने लोकसभा और राज्यसभा के अधिकारियों को पत्र लिखा है कि चुनावों के कारण सत्र को स्थगित किया जाए।