Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश

मौसम विभाग ने किया एमपी में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया


  • कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने रविवार को अरब सागर में चक्रवाती तूफान तौकते से प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने के लिए सभी उपाय करने की जरूरत पर जोर दिया ताकि किसी भी तरह की जान-माल की क्षति से बचा जा सके. राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) के दौरान चक्रवात से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करते हुए, गौबा ने बिजली, दूरसंचार अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं को बहाल करने के लिए सभी तैयारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक ने एनसीएमसी को चक्रवात की नई स्थिति के बारे में जानकारी दी जिसके मुताबिक 18 मई की सुबहतूफान के गुजरात तट पर पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें हवा की गति 150 से 160 किमी प्रति घंटे रह सकती है. इसके अलावा राज्य के तटीय जिलों में तेज हवाएं, भारी बारिश तूफान आ सकता है.

संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों ने चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए किए गए तैयारी उपायों से समिति को अवगत कराया. खाद्यान्न, पेयजल अन्य आवश्यक आपूर्ति के पर्याप्त स्टॉक की व्यवस्था की गई है बिजली, दूरसंचार जैसी आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने के लिए तैयारी की गई है.